भारत-जापान सहयोग आधारशीला डिजाइन एवं निर्माण विशेषता मुख्य उद्देश्य
![]() |
VARANASI RUDRAKSHA |
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर वाराणसी के सिगरा में तीन एकड़ एरिया में इसका निर्माण कार्य हुआ है, यह लगभग 13196 sq mt फैला हुआ है
रुद्रक्षा कन्वेंशन सेंटर की विशेषता: अत्याधुनिक सुविधावों से युक्त है, रुद्राक्ष देश के सबसे हाईटेक कन्वेंशन सेंटर में से एक, इसके शीर्ष में रुद्राक्ष के 108 दाने लगे है जो की एल्मुनियम से बनाये गये है, आग लगने में खुद ही बुझाने में सक्षम है इसमें स्मोक हीट डिटेक्टर लगे है जिससे फायर अलार्म एड्रोसेबल पैनल को सूचना मिलता है और कंपार्टमेंट में लगे वाटर कर्टेन आग बुझा देंगे, लाइट सीस्टम में सेंसर लगे है जो जरुरत के अनुसार ऑन ऑफ होंगे, शौचालय सेंसर युक्त नल और दिब्यांग जानो के सुविधा युक्त है, दिब्यांगों के लिए व्हील चेयर लगी है, इसमें बने हाल में 1200 लोगो के बैठने की ब्यवस्था है, बेसमेंट करपार्किंग में 120 गाड़ियों एक साथ खड़ी किया जा सकता है, 150 लोगों के छमता वाला दो कांफ्रेसिंग है जो विशेष सुविधावोंसे से लैस है जिसे जरुरत पड़ने पर छोटा बड़ा किया जा सकता है.
रुद्राक्ष के बनाने का मुख्य उद्देश्य म्यूजिक कान्सर्ट, नाटक: ‘रुद्राक्ष’ केंद्र का उद्देश्य लोगों को सामाजिक और सांस्कृतिक संवाद के अवसर प्रदान करना है. यहां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, प्रदर्शनी, संगीत समारोहों अन्य कार्यक्रम हो सकेंगे. इसके गलियारे को अलग-अलग तरह की पेंटिंग्स से सजाया गया है.
पर्यटन: कशी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के साथ, दो रो-रो क्रूज की सुविधा का भी लोकार्पण, रो-रो का नाम 1- विवेकानंद 2- सैम माणिक साव है, रो-रो क्रूज से गंगा घाटों की दर्शन अस्सी से राजघाट के बीच चलेगी, वाराणसी के विषय घाटों की जानकारी के लिए रो-रो में लगे टेलीविजन के माध्यम से पर्यटको को घाटों के नाम, निर्माण की जानकारी दी जाएगी,
1. क्रूज विशेष सुविधावो से लैस है- क्रूज दो मंजिल का है 200पर्यटक बैठ सकते है, क्रूज में वॉशरूम और शौचालय,ओपन एयर रेस्तरां, पार्टियों के लिए बुकिंग सुविधा,
Aapke side se hme achhi jankari mili hai
ReplyDeleteAapke side se hme achhi jankari mili hai
ReplyDeleteAapke side se hme achhi jankari mili hai
ReplyDeletethanks
DeleteNice
ReplyDeletethanks
ReplyDeletemarvelous
ReplyDeletemarvelous
ReplyDeleteइतिहास की अच्छी जानकारी मिली
ReplyDelete,💐सुपर
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteNice
ReplyDelete👍
ReplyDeleteNice
ReplyDelete